CM योगी ने जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 05:35 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयन्ती पर शुक्रवार को उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने एक संदेश में कहा, ''लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने स्वाधीनता आन्दोलन में ऐतिहासिक योगदान देने के साथ-साथ देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में अतुलनीय भूमिका निभाई थी।

उनका त्याग और राष्ट्रप्रेम सदैव हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।'' योगी ने महान सामाजसेवी नानाजी देशमुख की जयन्ती पर भी उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मयोगी नानाजी देशमुख आजीवन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद दर्शन को साकार करने के लिए प्रयत्नशील रहे।

इस उद्देश्य से उन्होंने दीनदयाल शोध संस्थान की स्थापना की। उन्होंने कहा कि नानाजी देशमुख द्वारा गांव तथा किसानों के कल्याण के लिए किये गये कार्य हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।



 

Tamanna Bhardwaj