CM योगी ने सार्वजनिक दुर्गा पूजा के आयोजनों पर लगाई रोक, कहा- मां दुर्गा को घर में करें स्थापित

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 01:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर बड़ा फैसला किया है। सीएम ने प्रदेश में सार्वजनिक दुर्गा पूजा के आयोजनों पर रोक लगा दी है। उन्होंने लोंगों से अपील की है कि हर साल की भांति इस बार सार्वजनिक आयोजन सड़कों या पांडालों में न करें। फिलहाल, लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर सकते हैं।

बता दें कि सीएम योगी ने कहा है कि इसके बावजूद दशहरा पर रामलीलाओं के मंचन की पम्परा नहीं टूटेगी। इस बार रामलीला का मंचन कुछ शर्तों और कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप होगा। लेकिन दर्शकों को लेकर शर्त जारी रहेगी यानि 100 से अधिक दर्शक एकत्रित नहीं हो पाएंगे।

कोरोना के मद्देनजर रामलीला कमेटियों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन सख्ती से करना होगा। सैनेटाइजेशन, मास्क और हाथ धोने के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन होगा। कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। कोई मेला नहीं लगेगा।

Umakant yadav