सीएम योगी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में झोंकी ताकत, सपा पर बोला जुबानी हमला
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 01:22 PM (IST)
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज चुनाव जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा समाजवादी पार्टी ने हमेशा माफियाओं को संरक्षण दिया है। जब प्रदेश में विकास होता है तो सपा उसका विरोध करती है। समाजवादी पार्टी राम मंदिर का विरोध किया। उनकी सरकार में राम भक्तों पर गोलियां चलवाई गई। भगवान राम के मंदिर से सपाईं को परेशानी हो रही है। विपक्ष को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। दुनिया के लोग आज कुभ आ रहे हैं संगम में डुबकी लगा रहे हैं।
आप को बता दें कि 5 फरवरी को यूपी के उस सीट पर मतदान होने जा रहा है जिसकी मतगणना आठ फरवरी को होग। लेकिन सपा और भाजपा दोनो जीत का दावा कर रही है, लेकिन जनता विधानसभा भेजती है यह 8 फरवरी को ही तय होगा।