गोरखुपर मंदिर में CM योगी ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 12:09 PM (IST)

गोरखपुरः योगी अदित्यनाथ सीएम होने के साथ-साथ गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर के महन्त भी हैं। बता दे कि योगी आदित्यनाथ अपनी जन्मभूमी गोरखपुर के दौरे पर गए हुए हैं। जहां उनकी दिनचर्या परम्परागत रही। यहां उनका ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि समारोह में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है।

जानकारी के अनुसार उन्होंने गोरखनाथ मंदिर मेे पूजा की। जिसके बाद उन्होंने आधा घंटा गोशाला में गुजारा। उसके बाद वे फरियादियों से मिले। जहां 100 से अधिक लोग अपनी फरियाद लेकर आए हुए थे और उन्होंने उनकी फरियाद सुनी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महंत दिग्विजयनाथ की श्रद्धाजंलि सभा की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में विधानसभाध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम मंदिर के ही दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित होगा।सीएम यहां ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त दिग्विजय नाथ और ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ के श्रद्धांजलि सप्ताह समारोह में भाग लेंगे। कल एमएमएमयूटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।