विपक्ष के पर भड़के सीएम योगी, बोले- लोग एयरकंडीशन कमरों में बैठकर कर रहे राजनीति

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 11:09 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस को काबू करने और प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के सरकार के बेहतर प्रयासों की सराहना करने के बजाय विपक्ष नाकरात्मक राजनीति का परिचय दे रहा है और सरकारी कामकाज में रोड़े अटका रहा है।

योगी ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा ‘‘ लोग एयरकंडीशन कमरों में बैठकर राजनीति कर रहे है। उन्हे जमीनी सच्चाई का तनिक भी पता नहीं है। वे सिर्फ नकरात्मक राजनीति करना जानते है और हर बात पर सरकार पर आरोप लगाना उनकी आदत बन चुकी है। ''  

उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार प्रवासियों की मदद के लिये हरसंभव उपाय कर रही है। प्रवासी श्रमिकों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गयी है। उन्हे फ्री राशन किट दी जा रही है जबकि 21 दिनों का होम क्वारंटीन पूरा करने के एवज में उन्हे एक हजार रूपये भी दिये जा रहे हैं। किसी दल अथवा नेता का नाम लिये बगैर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की इस बात पर कोई रूचि नहीं है कि सरकार क्या प्रयास कर रही है। उनका एकमात्र मकसद राजनीति करना और जनता को भ्रमित करने का प्रयास करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static