चुनाव प्रचार पर लगे बैन के बाद 'बजरंगबली' के दर पहुंचे योगी, हनुमान चालीसा का किया पाठ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 02:02 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 72 घंटे का प्रतिबंध झेल रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बजरंग बली की शरण पहुंचे और वहां पूजा- अर्चना की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारकों में शामिल योगी सुबह अपने आवास से हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे। वहां पर दर्शन-पूजन के बाद योगी ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे। 

गौरतलब है कि योगी ने 'अली-बजरंगबली' वाला बयान देने के अलावा भारत की सेना को 'मोदी जी की सेना' कहा था। इस पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने सोमवार को योगी पर जनसभा या प्रेसवार्ता करने पर 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।  

Deepika Rajput