योगी ने मुण्डेरवा के लोगों को दी नई चीनी मिल की सौगात, कहा- इससे यूपी को होगा विकास

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 03:57 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती पहुंचे। जहां उन्होंने मुण्डेरवा के लोगों को नई चीनी मिल की सौगात दी। वहीं मुण्डेरवा चीनी मिल के शुरू होने पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मिल के शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे यूपी का विकास होगा। 

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दोपहर 12.55 बजे मुण्डेरवा पहुंचे और दोपहर करीब एक बजे नई चीनी मिल का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम दोपहर में 30 करोड़ की लागत से बनने वाली 17 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

बता दें कि मुण्डेरवा में नई चीनी मिल बनाने में लगभग 385 करोड़ का खर्च आएगा। 385 करोड़ की लागत से मिल को बनाकर चलाया जाएगा। इसमें एक बिजली प्लांट भी लगाया जाएगा, जिससे 27 मेगावाट बिजली पैदा होगी। 

Punjab Kesari