गोरखनाथ मंदिर पहुंचे CM योगी ने गायों को दुलार कर खिलाया गुड-चारा

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 01:05 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ तीसरी बार गोरखपुर के दौरे पर है।इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में अपनी दिनचर्या की शुरुआत योग-साधना, गो-सेवा एवं मंदिर में गुरु गोरखनाथ की पूजा से की।

उन्होंने मंदिर की गोशाला में कई गाय को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया। वह गोशाला में कुछ समय तक रहे तथा वहां सभी गायों को देखते-पुचकारते बाहर निकले।

सीएम योगी ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में मौजूद शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया। बता दें कि सीएम द्वारा रुद्राभिषेक की इच्छा व्यक्त करने के बाद मंदिर प्रबंधन ने तत्काल तैयारी कर रुद्राभिषेक कराया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर पहुंचे, जहां उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजन की परंपरा को पूर्ण किया।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी फरियाद सुनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से सभी फरियादियों का मोबाइल फोन और बैग जमा कराने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे कि खाली हाथ मुख्यमंत्री तक जा सकें।