गोरखपुर पहुंचे CM योगी,  आयुष विश्वविद्यालय में ओपीडी सेवा का किया शुभारंभ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 03:40 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर अपनी कर्मभूमि गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आयुष विश्वविद्यालय में ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि युवा हमारी ऊर्जा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 75 जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है।

 

 सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल का मेडिकल हब बन रहे गोरखपुर बन कर एक नया इतिहास रचा जाएगा। उन्होंने कहा कि  ओपीडी में आयुर्वेद के साथ ही होम्योपैथ और यूनानी जैसी हानिरहित चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सक एक रुपये की पर्ची पर रोगी का परामर्श देंगे। परामर्श के बाद रोगियों को सभी जरूरी दवाएं मुफ्त दी जाएंगी। तीस लाख रुपये की दवाएं खरीदी जा चुकी हैं। ओपीडी का लाभ पूर्वांचल के साथ ही बिहार और नेपाल के भी रोगियों को मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static