नवरात्रि पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी, कई धार्मिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 08:44 PM (IST)

गोरखपुर(उप्र): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्रि की परम्परागत पूजा में हिस्सा लेने के लिए बुधवार शाम गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री नवरात्रि की परम्परागत पूजा में हिस्सा लेने के बाद गुरूवार सुबह लखनऊ लौट जाएंगे। उसके बाद वह 16 अक्तूबर को फिर गोरखपुर आएंगे। वह नवरात्रि के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने के लिए कुल 6 दिन गोरखपुर में ही रहेंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर 16 अक्तूबर को महानिशा पूजन और हवन करेंगे।

मुख्यमंत्री की अगुवाई में कलश यात्रा में मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ समेत गोरखनाथ मंदिर परिवार के सभी पुजारी, महंत, वेदपाठी बालक आदि शामिल होंगे। वेद के मांगलिक मंत्रों के उच्चारण के बीच यह शोभा यात्रा मुख्य मंदिर परिसर से निकल कर भीम सरोवर तक जाएगी। यहां कलश में जल भरने के बाद शक्ति मंदिर में कलश स्थापित किया जाएगा।

Anil Kapoor