Yogi Adityanath: गोरखपुर पहुंचे CM योगी, गुरु गोरक्षनाथ का किया दर्शन-पूजन, 21 मई को करेंगे 9 विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 03:25 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi Adityanath) शुक्रवार की दोपहर गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे हैं। वे आज शाम गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में चल रहे श्रीमद्भागवतपुराण कथा ज्ञानयज्ञ और श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ में शामिल होंगे। जबकि, 21 मई को मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने 9 देवी-देवताओं के नवीन मंदिरों में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
PunjabKesari
22 मई तक CM के गोरखपुर रहने की उम्मीद
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अभी 22 मई तक गोरखपुर में ही रहेंगे और मंदिर में चल रहे कार्यक्रमों को अपनी देख रेख में संपन्न कराएंगे। शुक्रवार को दोपहर करीब 1.30 बजे सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया। साथ ही अपने गुरु ब्रम्ह्लीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिए, इसके बाद मंदिर से जुड़े कामों में व्यस्त हो गए। इसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे से शुरू होने वाली श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ में शामिल हुए।
PunjabKesari
भजन संध्या में कन्हैया मित्तल बिखेरेंगे सुमधुर स्वर
गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवीन मंदिरों में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 21 मई को भजन संध्या का भी आयोजन होगा। इस दिन शाम 6 बजे प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल सुमधुर भजनों की प्रस्तुति करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static