एसिड अटैक पीड़ित लड़की से मिलने KGMC अस्पताल पहुंचे CM योगी

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 02:32 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आज अचानक लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर पहुंचे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी गैंगरेप और एसिड अटैक की पीड़ित महिला को देखने और उसका हाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने पीड़िता की 1 लाख रुपए की मदद भी दी।

गुरुवार को लड़की पर हुआ था एसिड से हमला
यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी और महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आज गैंगरेप और एसिड अटैक पीड़ित महिला से मिलने और उसका हाल जानने के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर पहुंचे। बता दें कि पीड़ित महिला पर गुरुवार को एसिड से हमला हुआ था। जिसमें कुछ दबंगों ने पीड़ित महिला को जबरन तेजाब पिला दिया था। पीड़िता इस समय जिंदगी और मौत के बीच केजीएमयू में जूझ रही है।

इसी बीच महिला कल्याण, परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी एसिड अटैक की पीड़िता से मिलने ट्रामा सेंटर पहुंचीं।रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि एक दलित लड़की न्याय के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दलित लड़की के साथ हुए रेप के केस में जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने और आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया है।