शहीद विजय मौर्य के घर पहुंचे CM योगी, परिजनों की मांगों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने दिया आश्वासन

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 01:17 PM (IST)

लखनऊः पुलवामा आतंकी हमले में शहीदी पाकर 40 जवान देश को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। जिसके बाद पूरे देशवासियों की आंखों में शहीदों के बलिदान की झलक और नमी बरकरार है। देश के हर वासी का आतंकियों की इस नापाक हरकत के लिए खून खोल रहा है। वहीं दुसरी तरफ शहीदों के परिजनों को सरकार की तरफ सात्वंना और मदद दी जा रही है।

इसी कड़ी में पुलवामा हमले में शहीद हुए विजय कुमार मौर्य के घर भटनी थाना क्षेत्र के छपिया जयदेव में सोमवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद के परिवार के लोगों का ढांढस बंधाया। साथ ही शहीद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सीएम कहा कि शहीद के परिवार की सभी मांगों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। शहीद विजय के अंतिम संस्कार के वक़्त न आ पाने का दुख भी जताया। उधर, शहीद विजय की पत्नी विजयलक्ष्मी ने सीएम से मुलाकात पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि सीएम ने हमसे कुछ नहीं पूछा। उनके आने का कोई मतलब नहीं था।


 

Tamanna Bhardwaj