दो दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड पहुंचे CM योगी ने बंडई बांध परियोजना का किया लोकार्पण, एक्सप्रेस-वे का लिया जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 08:14 PM (IST)

बुंदेलखंड: दो दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सुबह उन्होंने जालौन जिले के कुठौंध ब्लाक के लाड़पुर गांव में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लिया और अब तक की प्रगति की जानकारी ली।

जालौन के बाद सीएम योगी ललितपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बांध परियोजना का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कों का जाल बिछाने के साथ अब ललितपुर को एयरपोर्ट की सुविधा भी देने जा रहे हैं। अब ललितपुर के लोग दिल्ली एक घंटे में पहुंच जाएंगे। सरकार अब यहां मेडिकल कॉलेज भी देने जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static