CM योगी पहुंचे गोरखपुर, BRD मेडिकल कॉलेज में घायल पुलिसकर्मियों से की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 07:29 PM (IST)

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखनाथ मंदिर हमले में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। वहीं, गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी को आज सीजेएम कोर्ट फर्स्ट दीपक कुमार के कोर्ट में पेश किया गया। भारी सुरक्षा के बीच हमलावर अहमद मुर्तजा कोर्ट पेशी पर लाया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 

बता दें कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार की शाम एक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की और सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो आरक्षियों को धारदार हथियार से घायल कर दिया। इस मामले पर एडीजी प्रशांत कुमार और ACS अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। 

एडीजी ने कहा कि किसी बड़ी साजीश की तैयारी थी। साजिश के तहत हमला किया गया है। इसे आंतकी हमला भी कहा जा सकता है। जवानों ने बड़ा हमला होने नहीं दिया है। जवानों को बहादुरी से काम किया है। हमले में दो जवान घायल हुए हैं, अरोपी मुर्तजा ने जवानों पर हमला किया है। धारधार हथियार लेकर मंदिर में घुसने की कोशिश की गई, ऐसे में रोके जाने पर आरोपी द्वारा अल्ला हू अकबर के नारे लगाए गए। इस मामले में की जांच यूपी एटीएस कर रही है। वहीं मामले की विवेचना एसटीएफ को सौंपी जाएगी। एडीजी ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले मुंबई से लौटा है।

Content Writer

Imran