साढ़े 3 करोड़ की मर्सिडीज लेने से CM योगी का इंकार, बोले-अखिलेश की गाड़ी से परेशानी नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 01:30 PM (IST)

लखनऊ: तख्त पर सोने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 नई मर्सिडीज गाड़ी लेने से मना कर दिया। दरअसल, सीएम योगी ने राज्य संपत्ति विभाग की उस फाइल को खारिज कर दिया है, जिसमें 3.5 करोड़ की मर्सिडीज बेंज की 2 नई एसयूवी खरीदने का प्रस्ताव था।

जानकारी के अनुसार इस पर सवाल करने पर सीएम योगी ने कहा कि उनको पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में खरीदी गई पुरानी गाड़ी से चलने में कोई दिक्कत नहीं है। बता दें कि वो गाड़ी करीब पांच साल पुरानी है। इसकी जानकारी राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने दी। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन सीएम दफ्तर से फाइल खारीज हो गई।

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम योगी अपने कैबिनेट मंत्रियों के लिए 30 लाख रुपए से ज्यादा की फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए राज्य संपत्ति विभाग को मना कर चुके है। इतना ही नहीं, सीएम ने फॉर्च्यूनर की जगह इनोवा गाड़ी खरीदने का आदेश दिया है। उन्होंने अफसरों से कहा कि उन्हें जनता के खून-पसीने की कमाई मंत्रियों के ऐशो-आराम पर खर्च नहीं करनी चाहिए।