योगी ने की चैत्र नवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 07:44 PM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या मंडल में विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था और श्रीराम नवमी के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होने जा रही है, इस अवसर पर सभी प्रमुख देवी मंदिरों और धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई और आवश्यक जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सीमए योगी ने श्रीराम नवमी मेले की तैयारियों को लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने प्रशासन और पुलिस टीम द्वारा महाकुम्भ के दौरान की गई भीड़ नियंत्रण व्यवस्था और श्रीराम लला के दर्शन को सुविधाजनक बनाने के उपायों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसी अनुभव का लाभ लेते हुए श्रीराम नवमी मेले की तैयारी की जाए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को आसपास के जिलों से समन्वय करके ‘होल्डिंग एरिया’ तैयार करने और लंगर-फलाहार की व्यवस्था करने की सलाह दी।

श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करे अधिकारी
गर्मियों को ध्यान में रखते हुए, मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को सुबह, दोपहर और शाम में साफ-सफाई की योजना बनाने के लिए कहा। इसके साथ ही, प्रमुख मठ मंदिरों, घाटों और सरयू नदी के किनारे की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

गर्मी से बचाव का हो इंतजाम
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं के लिए छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, खासतौर पर श्री हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दर्शन मार्ग पर। गर्मी से बचाव के लिए दर्शन मार्गों पर चटाइयां बिछाई जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े, इसके लिए ई-बसों की व्यवस्था की जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static