''बांग्लादेश में हिंदू काटे जा रहे'', चुनावी रैली में गरजे सीएम योगी, कहा- कांग्रेस को बताया बिना पेंदी का लोटा

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 02:32 PM (IST)

लखनऊ: हरियाणा में 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इसके लिए भाजपा के द्वारा धुंआधार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसी सिलसिले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नरवाना विधानसभा में आयोजित पहली चुनावी रैली में पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस और इनेलो पर निशान साधा।

योगी ने कहा- बांग्लादेश में हिंदू मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हिंदू मारे जा रहे हैं, काटे जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। कांग्रेस को वोट बैंक की चिंता है। हिंदुओं की नहीं। योगी ने कहा-कांग्रेस के लोग जाति के नाम पर आपके पास आएंगे। ये लोग बिना पेंदी के लोटे हैं। लुढ़कने वाले हैं। इनका अपना कोई अस्तित्व और वजूद नहीं। इनकी नीयत भी ठीक नहीं। राष्ट्र के प्रति इनकी नीति भी सही नहीं।

पीएम मोदी ने आतंकवाद की ताबूत में कील ठोंकी
कांग्रेस न तो किसानों को खुश कर सकती है, न ही व्यापारियों का भला कर सकती है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा सकती थी। पीएम मोदी ने आतंकवाद की ताबूत में कील ठोंकी है। अब जो छुटपुट घटनाएं हो रही हैं, वे उसी प्रकार की हैं, जैसे दीपक बुझते समय ज्यादा टिमटिमाता है। कांग्रेसी देश को सुरक्षा नहीं दे सकते है। आतंकवाद, नक्सलवाद से नहीं लड़ सकते हैं। जब ये किसी लायक ही नहीं हैं, तो इनको वोट के लायक भी नहीं बनाओ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static