CM योगी का आश्वासन- किसानों को MSP का पूरा लाभ दिलाना सरकार की मंशा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 04:51 PM (IST)

लखनऊ: कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का पूरा लाभ दिलाना राज्य सरकार की मंशा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादन के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत उन्होंने धान खरीद कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए।

दरअसल, मुख्यमंत्री बुधवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान धान क्रय केन्द्रों को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों से त्वरित खरीद की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static