CM योगी का बाराबंकी दौरा रद्द, कई योजनाओं की देेने वाले थे सौगात

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 04:02 PM (IST)

बाराबंकी: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज बाराबंकी (Barabanki) आने वाले थे, लेकिन भारी बारिश के कारण दौरा रद्द कर दिया गया। सीएम बाराबंकी में आयोजित कार्यक्रमों में 82 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 155 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने वाले थे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हुई थी। 

वहीं लगातार हो रही बारिश और आंधी तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित है। बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल मैदान में जलभराव के चलते प्रशासन जद्दोजहद में जुटा हुआ है। वहीं, भारी बारिश से यूपी में करीब 5 लोगों की मौत हो गई। सीतापुर जिले में पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के बीच चल रही तेज हवाओं से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पूरे जिले में जगह-जगह जलभराव की वजह से लोगों का आवागमन ठप हो गया है। आने जाने में परेशानी हो रही है। कई जिलों में भारी बारिश से परेशानियां बढ़ रही है, जिसके चलते सीएम योगी का दौरा रद्द कर दिया गया है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj