CM योगी के सख्त निर्देश, कहा- बिना मास्‍क पकड़े गए तो 1 हजार रुपए जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 05:26 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना संक्रेमित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली बैठक में टीम-11 निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर रविवार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कंपलीट लॉकडाउन लगाया जाए। सीएम योगी के फैसले बाद उत्तर प्रदेश में अब सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को पूर्णतया बंदी रहेगी इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार तथा दफ्तर बंद रहेंगे।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में बिना मास्क के कोई नहीं चल सकेगा। मास्क न लगाने वालों पर 1000 का जुर्माना लगाया जाएगा और दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। इतना ही नहीं बैठक के दौरान सीएम योगी ने भरण-पोषण भत्ता की सूची अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं। इससे जल्द ही गरीबों को राहत राशि मिल सकेगी। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj