सरकारी स्कूल के बच्चों को CM योगी की बड़ी सौगात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 11:57 AM (IST)

लखनऊ(अनिल सैनी): याेगी सरकार ने सरकारी स्कूल के बच्चाें काे बड़ा ताेहफा दिया है। सरकार ने अब बच्चों को जूते, मोजे और स्वेटर मुफ्त में देने का फैसला लिया है। बता दें कि ये फैसला याेगी कैबिनेट ने कल हुई मीटिंग में लिया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में करीब 1 करोड़ 49 लाख बच्चे पढ़ते हैं। पहली से 8वीं क्लास तक के बच्चों को इसी साल सर्दियों में स्वेटर, मोजे व एक जोड़ी जूते मिल जाएंगे। इसके लिए 300 करोड़ का बजट रखा गया है। मोजे की कीमत करीब 22 रुपए और जूते पर 135 रुपए 75 पैसे खर्च करने का प्रस्ताव है। स्वेटर की कीमत अभी तय नहीं हुई है।

गौरतलब है कि यूपी के सरकारी स्कूलों के बच्चों को पहले से ही एक जोड़ी यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और किताबें भी फ्री में मिल रही हैं। इसके अलावा यूपी में बच्चों को मिड-डे मील योजना के तहत दूध और फल भी दिए जा रहे हैं।