CM योगी का फैसला- अब आम जन भी कर सकेंगे अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 10:26 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के दर्शन आम लोग कर सकेंगे। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है।

प्रत्येक रविवार को कर सकेंगे दर्शन
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आमजन यहां लोक भवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का दर्शन प्रत्येक रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह पांच बजे तक कर सकेंगे।

यह सुविधा 12 जनवरी, 2020 से प्रभावी हो जाएगी
उन्होंने कहा कि जनता अपने प्रिय नेता की प्रतिमा का अवलोकन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। प्रवक्ता के अनुसार यह सुविधा 12 जनवरी, 2020 से प्रभावी हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने सचिवालय प्रशासन विभाग एवं पुलिस को इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
 

पीएम ने किया था अनावरण
बता दें कि PM नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को लखनऊ के लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कांसे की प्रतिमा का अनावरण किया था। इसके अलावा PM ने अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास किया था। पूर्व पीएम की यह प्रतिमा 25 फुट ऊंची है। इसका निर्माण जयपुर में हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static