CM योगी के निर्देश- जिलों से संवाद के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित किया जाए

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 04:31 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जिलों से संवाद स्थापित करने तथा वहां की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक एक प्रशासनिक अधिकारी नामित किया जाए। योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि नियमित संवाद से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। प्रत्येक जिले के लिए एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को नामित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह अधिकारी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव स्तर के होंगे। अधिकारी जिलों में तैनात अधिकारियों से संवाद कायम करते हुए उनका मार्गदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि नामित किए जाने वाले 75 वरिष्ठ अधिकारी सम्बन्धित जिले में एक सप्ताह कैम्प कर स्थिति की मौके पर समीक्षा करते हुए स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। योगी ने कहा कि इस कार्य में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही वन सेवा तथा वाणिज्यकर विभाग के योग्य अधिकारियों की भी सेवाएं प्राप्त करने के निर्देश दिए। 
 

Tamanna Bhardwaj