CM योगी का निर्देश- शेल्टर होम्स को भी कम्युनिटी किचन की तरह किया जाए जियो टैग

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 03:52 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। लिहाजा पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इसके बावजूद लापरवाही कर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते कई लोग दिख जा रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने का निर्देश दिए हैं।

30 जून तक नहीं होगा कोई पब्लिक फंक्शन
रविवार को CM ने अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के  साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शेल्टर होम्स को भी कम्युनिटी किचन की तरह जियो टैग किया जाए। वहीं जब तक अगला निर्णय नहीं होता तब तक लॉकडाउन को पूरी तरह से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि 30 जून तक कोई पब्लिक फंक्शन ना हो।

लॉकडाउन का सख्ती से कराएं पालन 
CM ने कहा जिन जिलों में लोग क्वारंटाइन सेंटर से भाग रहे हैं, वहां विशेष नजर रखें। हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हो। इसके साथ ही किसी तरह की कोई भीड़ एकत्रित नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि मंडियों को खुले मैदान में शिफ्ट किया जाए, ताकि वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।  इसके साथ ही बैंक, मंडी, सब्जी मंडी आदि जहां भी भीड़ हो रही है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया।

 


 

Author

Moulshree Tripathi