CM योगी का निर्देश- संक्रामक रोगों से बचाव के लिए योजना बनाकर करें काम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 10:23 AM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण सहित संक्रामक रोगों से बचाव और उनके इलाज के लिए योजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल में संक्रामक रोगों के नियंत्रण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि संक्रामक रोगों को नियंत्रित करने के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण सहित संक्रामक रोगों से बचाव और उपचार के लिए योजना बनाकर कार्य किया जाए और जिलाधिकारी नियमित रूप से इसकी निगरानी करें।

योगी ने कहा कि गोरखपुर और बस्ती दोनों ही मंडलों में जापानी इंसेफेलाइटिस का प्रकोप अधिक होता है। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां इनके मामले आ रहे हैं, उन गांवों का निरीक्षण किया जाए तथा साफ-सफाई और पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त की जाए और शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही की जाये।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि दिमागी बुखार के जनपद स्तर पर बचाव तथा उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चिकित्सालयों में आक्सीजन की कमी न होने पाए और इसके बैकअप की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने महिला पुलिस कर्मियों की गश्त के लिए 100 स्कूटर वाहनों के शेरनी दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static