CM योगी का निर्देश- पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवारों को जल्द वितरित करें गोल्डन कार्ड

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 08:46 PM (IST)

झांसी:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्रों को विशेष अभियान चलाकर जल्द से जल्द गोल्डन कार्ड वितरित करने के शुक्रवार को निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा के दौरान योगी ने कहा कि सभी गांवों और छूटे हुए लाभार्थियों को गोल्डन काडर् का लाभ दिया जाए। समय-सीमा में लक्ष्य निर्धारित करते हुए गोल्डन काडर् उपलब्ध कराए जाएं। पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवारों को गोल्डन काडर् वितरित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य को तेजी से दिसम्बर 2021 तक गुणवत्ता के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिए। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को योजना के प्रचार-प्रसार के लिए पत्र प्रेषित कर योजना में सहयोग का अनुरोध किया गया है। गोल्डन काडर्धारकों को सुविधाएं एवं लाभ प्राप्त करने के विषय में एसएमएस के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मुख्यमंत्री को जनपद में गोल्डन काडर् की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 1,45,896 गोल्डन काडर् बनाए जा चुके हैं।

Content Writer

Moulshree Tripathi