CM योगी का निर्देश- वाराणसी के कोविड अस्पतालों में न हो बिस्तरों की कमी

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 08:11 AM (IST)

वाराणसीः  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि जनपद वाराणसी के कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं होनी चाहिए। योगी ने शनिवार को वाराणसी दौरे के अवसर पर बीएचयू सभागार में आहूत एक बैठक में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है, वहां कोविड-19 तथा गैर कोविड मरीजों के लिए अलग-अलग डायलिसिस मशीनों की व्यवस्था की जाए। कोविड-19 की जांच में वृद्धि के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी में 4,000 से 4,500 जांच प्रतिदिन की जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जांच परिणाम 24 घण्टे में आ जाए, ताकि जांच में संक्रमण का पता चलने पर मरीज का इलाज तत्काल शुरू हो सके।

योगी ने कहा कि बीएचयू पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित समीपवर्ती अन्य राज्यों के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जाना जाता है। इसलिए इस संस्थान को अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करते हुए अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप परिणाम देने चाहिए। इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार से जो मदद की अपेक्षा होगी, वह उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निजी चिकित्सालयों में निर्धारित दरों पर ही उपचार की व्यवस्था हो। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाए।

 

 

 

 

Moulshree Tripathi