CM योगी ने कहा- कोरोना से डरे नहीं सावधानी बरतें

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 10:01 AM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला दिवस के अवसर पर जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को ले कर हल चल मची हुई है। उन्होंने कहा कि इससे डरे नहीं, बल्कि सावधानी बरतें, क्योंकि बीमारी में उपचार से महत्वपूर्ण बचाव होता है। हमारी सरकार ने संदिग्ध मरीजों के लिए हर जनपद में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया है, जहां उनके इलाज की पूरी व्यवस्था है।

सीएम योगी ने रविवार को कुशीनगर के अहिरौली बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की छठी कड़ी के दौरान एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। योगी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला को आयोजित कर मातृशक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त करने व उनके सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रही है।

Ajay kumar