UP उपचुनाव: बीजेपी ने 6 सीट पर दर्ज की बड़ी जीत, CM योगी बोले-जनता जनार्दन ने विकास पर लगाई मुहर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 05:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की 7 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं। रुझानों में 6 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी ने बढ़त बरकरार रखते हुए अंतत: जीत हासिल की। उपचुनाव में बड़ी जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ मोदी है तो मुमकिन है इस कहावत को एक बार फिर से जनता जनार्दन ने चरितार्थ कर दिखाया है। कोरोना काल में भी सरकार ने बेहतरीन काम किया है। सरकार के काम काज का ही इनाम मिला है। जनता जनार्दन ने विकास पर मुहर लगाई। इसके लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद। 

कौन किस सीट से जीता-
1. बांगरमऊ (उन्नाव): श्रीकांत कटियार (बीजेपी)-जीत, सुरेश पाल (सपा)-हार। 
2. देवरिया: डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी (बीजेपी)-जीत, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी (सपा)-हार।---करीब 19 हजार मतों से जीते। 
3. मल्हनी (जौनपुर): लकी यादव (सपा)-जीत, धनंजय सिंह (निर्दलीय)-हार।---करीब 4500 मतों से जीते। 
4. बुलंदशहर: उषा सिरोही (बीजेपी)-जीत, सपा-हाजी युनूस-हार।
5. टूंडला (फिरोजाबाद): प्रेमपाल धनगर (बीजेपी)-जीत,  महराज सिंह धनगर (सपा)-हार।---
6. नौगांव सादात (अमरोहा): संगीता चौहान (बीजेपी)-जीत, जावेद अब्दी (सपा)-हार।-----
7. घाटमपुर (कानपुर): उपेंद्र पासवान (बीजेपी)-जीत, कुलदीप संखवार (बसपा)-हार । 15 हजार मतों से जीते। 

Ajay kumar