जनता दर्शन में CM योगी बोले- ''हर जरूरतमंद को इलाज के लिए विवेकाधीन कोष से मिलेगी भरपूर मदद''

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 01:40 PM (IST)

Janta Darshan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शनिवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान सीएम योगी ने जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उनकी समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को हर जरूरतमंद को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि 'हर जरूरतमंद को इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद दी जाएगी।'


जनता दर्शन में पुलिस व राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जिले स्तर पर ही समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा, ‘‘जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी। हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है और इसमें किसी ने भी लापरवाही की तो उसे दंड का भागी बनना पड़ेगा। इसलिए अधिकारी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं को सुनें और गुणवत्तापूर्ण, त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।''


सीएम ने करीब 300 लोगों की सुनी फरियाद
मुख्‍यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और बड़े इत्मीनान से उनकी बात सुनने के बाद उनके प्रार्थनापत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी पात्र लोगों का आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने और किसी के पास यह कार्ड न होने पर, बड़े संस्थानों में उसके इलाज के लिए ‘इस्टीमेट' बनाकर शासन को भेजने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ेंः CM योगी का सख्त निर्देश- हर जिले के टॉप-10 अपराधियों को जल्द मिले गुनाहों की सजा
यूपी में अपराधियों पर सरकार लगातार शिकंजा कसती जा रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने  डीएम, एसपी और पुलिस कमिश्नरों को सख्त निर्देश हैं। योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को हर जिले के टॉप-10 अपराधियों को कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए। ऐसे में प्रमुख गृह सचिव ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों, एसपी व पुलिस कमिश्नरों को लेटर जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने जिलों के टॉप-10 अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराएं।

Content Editor

Pooja Gill