CM योगी बोले- राम मंदिर निर्माण एक नए युग की शुरुआत

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 12:57 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर से जुड़े ऑनलाइन सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से एक बड़े विवाद का निपटारा हुआ है। राम मंदिर निर्माण एक नए युग की शुरुआत है। लाखों की संख्या में भक्तों ने बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त की तारीफ इतिहास में दर्ज हुई है। राम मंदिर को लेकर करीब 20-25 अंदोलन चला है। गोरक्षपीठ भी जन्मभूमि अंदोलन से जुड़ा रहा। लोकतंत्रिक तरीके से मंदिर का निर्माण हुआ है।

योगी ने कहा कि राम राज्य लोक कल्याण का रास्ता दिखाता है। 2014 के बाद सबका साथ सबका विकास पर जोर दिया गया। पहले राजनीति जाति पर केंद्रित थी, लेकिन अब की राजनीति लोक कल्याण पर केंद्रित है। मोदी सरकार ने देश जनता के लिए काम किया है। जनता के लिए नए कार्यक्रम चलाए गए। 
 

Tamanna Bhardwaj