ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की जीवटता व साहस को CM योगी ने किया नमन, शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 12:46 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में बचे ग्रुप कैप्टन अरुण सिंह जी की जीवटता व साहस को नमन किया है। उन्होंने प्रभु श्री राम से वरुण सिंह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले हैं।


बता दें कि भारतीय वायुसेना का  हेलिकॉप्टर कुन्नूर के समीप दुर्घटना होगा था जिसमें रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सहित 13 लोगों की मृत्यु हो गई है। वायुसेना ने अफोसस के साथ अब इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 13 अन्य की मृत्यु हो गई है।'' तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ और चालक दल सहित हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। सीडीएस वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। वायुसेना ने  दुर्घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के आदेश दे दिए गए हैं। जब कि ग्रुप कैप्टन श्री वरुण सिंह जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे है। इस घटना पर देश प्रमुख नेताओं ने दुख जाते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Content Writer

Ramkesh