आंधी-तूफान में मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपए: CM योगी

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 11:23 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर जिले में आंधी-तूफान व वर्षा से हुई जनहानि पर शुक्रवार को गहरा शोक व्यक्त किया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आंधी-तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार मिर्जापुर में शुक्रवार को आंधी-तूफान व वर्षा की वजह से हुए हादसों में तीन लोगों की मौत की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static