CM योगी ने की गोरखनाथ मंदिर में गायों की सेवा, खिलाया पूडी और गुड़

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 05:22 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने रविवार को यहां गोरखनाथ मन्दिर परिसर में स्थित गो-शाला में गायों की सेवा की और उन्हें पूडी और गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री ने मंदिर में शिवावतारी बाबा गोरखनाथ की पूजाअर्चना की और बाद में अपने गुरू ब्रहमलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर पुष्पाजंलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया।

उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित गुरू गोरक्षनाथ चिकित्सालय के दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद तीन दिन से बन्द अस्पताल को 27 जुलाई से खोले जाने का निर्देश दिया । इस दौरान मंदिर के अधिकारीगण और अन्य कर्मचारीगण अपने अपने कार्यों के प्रति जागरूक रहे। योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कोरोना के मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था से जुडे बिन्दुओं पर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए सभी मरीजों की देखभाल और इलाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static