CM योगी ने राजनीति में नहीं होने दिया परिवार को हावी, बहन आज भी बेचती है चाय

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 09:29 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने राजनीति में कभी अपने परिवार को हावी नहीं होने दिया। वैसे तो कई पार्टियों के परिवार राजनीति में है, लेकिन सीएम योगी के परिवार का कोई भी सदस्य राजनीति में नहीं है। बता दें कि सीएम योगी मूलतः उत्तराखंड के रहने वाले हैं। 7 भाई-बहनों में वह 5वें नंबर पर हैं। योगी की एक बहन उत्तराखंड के कोठार गांव में छोटी सी दुकान चलाकर गुजारा कर रही है।

शशि ने बताया कि वह प्रसाद-पूजन सामग्री के साथ चाय की दुकान चलाती हैं। उन्होंने आखिरी बार अपने भाई योगी से 11 फरवरी, 2017 को मुलाकात की थी। सभी भाइयों से उनका स्वभाव ही कुछ और था। वो हमारे पिताजी से कहते थे कि आपने किया ही क्या, सिर्फ अपने बच्चों को पाला है। मैं बड़ा होकर जनता की सेवा करूंगा। हमें लगता था कि छोटा बच्चा मजाक में यह बातें कह रहा है, लेकिन आज उनकी बातें सच हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने भाई को 23 साल से राखी नहीं बांधी है।
 

Punjab Kesari