याेगी का विवादित बयान, कहा-होली के लिए बदलवाया नमाज का समय

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 02:29 PM (IST)

इलाहाबादः फूलपुर उपचुनाव को लेकर इलाहाबाद में एक रैली काे संबाेधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान दिया है।

हाेली पर जुमे की नमाज का समय बदले जाने काे लेकर याेगी ने कहा, "अधिकारियों के साथ बैठक में हमने कहा कि होली साल में एक बार आती है जबकि जुमा साल में 52 बार आता है तो जुमे का समय आगे कर दिया जाए आैर हाेली धूमधाम से मनाई जाए।"

उन्होंने कहा कि सरकार के आग्रह पर नमाजियों ने भी इस बार जुमे की नवाज का वक्त आगे बढ़ा दिया था, ताकि होली खेलने वाले लोगों को परेशानी न हो। इसके लिए नमाजियों का आभार।

गाैरतलब है कि याेगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री आैर केशव माैर्य के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद गाेरखपुर आैर फूलपुर लाेकसभा सीटें खाली हुई हैं। जिनपर 11 मार्च को मतदान होगा। इसी के मद्देनजर याेगी इलाहाबाद में एक जनसभा काे संबाेधित कर रहे थे।