उन्नाव रेप केस पर बोले CM योगी- अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 11:34 AM (IST)

चित्रकूटः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय चित्रकूट दौरे पर हैं। शुक्रवार को कसहाई गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।

उन्नाव गैंगरेप केस में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस मामले में सरकार किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेगी। अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि 9 अप्रैल को मामला हमारे संज्ञान में आया था, जिसके बाद एसआईटी गठित कर कार्रवाई शुरु की गई। एसआईटी की रिपोर्ट में जो पुलिसकर्मी और चिकित्सक दोषी पाए गए हैं, उनको सस्पेंड कर सीबीआई को मामला रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि, सीएम योगी गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे थे, जहां उन्होंने चित्रकूट धाम मंडल की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पेयजल संकट पर किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ेगी। बुंदेलखंड के विकास के लिए व्यापक, कार्य योजना तैयार की गई है। चित्रकूट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्य योजना लागू की गई है। 

Deepika Rajput