सुबह 3 बजे उठकर इस तरह से दिन की शुरूआत करते हैं CM योगी, ये है उनकी पूरी दिनचर्या

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 03:29 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सशक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या बहुत ही संतुलित है। माफियाओं व दबंगों को सबक सिखाने वाले सीएम सुबह तीन बजे सोकर उठ जाते हैं। योगी आदित्यनाथ शुरुआत से ही सख्त दिनचर्या का पालन करते हुए आ रहे हैं। इसलिए वे उठने के बाद से पांच बजे के बीच में योगा करते हैं। इसके बाद वे स्नान करके भगवान की आराधना करते हैं।

बता दें कि जब सीएम योगी जब भी गोरखपुर जाते हैं तो वे मठ और मंदिर परिसर में चक्कर लगाते हैं और फिर वहां की साफ-सफाई का जायजा भी लेते हैं। वे यहां गोशाला जाते हैं, गायों की सेवा करते हैं और साथ ही मछलियों को दाना भी खिलाते हैं। बता दें कि बाच योगी आदित्यनाथ खाने पीने में वे पूर्ण रूप से शाकाहारी और सादे खाने का ही सेवन करते हैं। इसके बाद वे अपने कामकाज पर निकल जाते हैं।

वहीं बात अगर योगी आदित्यनाथ की संपत्ति की करें, तो इस बारे में उन्होंने साल 2017 में हुए चुनावों के दौरान भरे अपने हलफनामे में इसकी जानकारी दी थी। उस वक्त योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी थी कि उनकी कुल संपत्ति 95 लाख रुपये है और उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi