UP Board: पेपर लीक मामले में CM योगी सख्त, कहा- दोषियों पर लगाया जाए NSA

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 06:10 PM (IST)

लखनऊ: यूपी बोर्ड की12वीं कक्षा का 2 बजे होने वाला अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया है। 24 जिलों में पेपर रद्द करने की कार्रवाई की गई है। इस मामले पर सीएम योगी ने दोषियों पर NSA लगाने का आदेश दिया है। वहीं 24 जिलों के DIOS सस्पेंड करने के आदेश भी जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। यूपी एसटीएफ मामले की जांच करेगी। बता दें कि बलिया जिले से पेपर लीक हुआ है। 

बता दें कि शेष 51 जिलों में परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होने की बात सरकार की तरफ से कही गई है।'' इस मामले में में STF की बड़ी कार्रवाई करते हुए बलिया में 13, वाराणसी से 6 लोग हिरासत में लिए गए हैं। अब तक कुल 19 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गई है उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।

 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj