व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत मामले में CM योगी सख्त, कहा- दोषी पुलिसवालों की होगी बर्खास्तगी

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 01:28 PM (IST)

लखनऊ: कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत मामले  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी चारो तफर से आलोचनाओं से घिरने के बाद अब एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। टीम 9 की मीटिंग में उन्होंने कहा दोषी पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीएम ने अधिकारीयों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों में रूप से लिप्त पुलिस कर्मियों की पहचान की जाए। ऐसे पुलिस कर्मीयों को फील्ड में महत्तव पूण पद पर तैनाती न की जाए। योगी ने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त पुलिस कर्मियों को प्रमाण के साथ पकड़े और उनकी  बर्खास्तगी की जाए।

बता दें कि सोमवार रात रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक होटल में कानपुर निवासी 36 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता अपने 2 दोस्तों प्रदीप और हरी चौहान के साथ ठहरे थे। देर रात पुलिस होटल में निरीक्षण के लिए पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि तीन लोग गोरखपुर के सिकरीगंज स्थित महादेवा बाजार के निवासी चंदन सैनी के पहचान पत्र के आधार पर एक कमरे में ठहरे हुए हैं। संदेह होने पर पूछताछ के दौरान कथित रूप से पुलिस द्वारा पिटाई की गई उसके गंभीर रूप से घायल मनीष की संदिग्ध हालात में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का गंभीर आरोप लगाया है।
 

Content Writer

Ramkesh