झांसी गोली कांड पर CM योगी सख्त, दोषियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 06:13 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुन्देलखण्ड डिग्री कॉलेज झांसी की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।  यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने यहां दी।  बता दें कि झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी कॉलेज) के क्लास रूम में शुक्रवार को एक छात्र ने दिनदहाड़े दूसरे छात्र को गोली मार दी और इसके बाद एक छात्रा की उसके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार बताया कि बीकेडी कॉलेज में एमए के छात्र मंथन सिंह सेंगर ने इसी कॉलेज और उसी के क्लास में पढऩे वाले अपने साथी छात्र हुकमेंद्र सिंह गुर्जर को पीछे से सिर पर गोली मारी है और इसके बाद वह भागकर सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के चाणक्यपुर पहुंचा और वहां छात्रा कृतिका त्रिवेदी को गोली मार दी।

उन्होंने बताया की आरोपी गोलीकांड को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश कर रहे मंथन को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किये गये हैं।  इसी बीच मंथन ने सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के चाणक्यपुरम पहुंच कर कृतिका को गाली मार दी। पुलिस ने कृतिका को भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि हुकमेंद्र का इलाज चल रहा है। गिरफ्तार मंथन से पूछताछ जारी है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static