अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर CM योगी सख्त, दोषियों के विरूद्ध दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 05:18 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में अमन-चैन का माहौल कायम रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शांति व्यवस्था को बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों की सुरक्षा के संबंध में पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने मेरठ की घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए एवं ऐसे तत्वों को चिन्हित कर आगे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित किया जाए।

गौरतलब है कि बीते मंगलवार रात मवाना में ग्राम पंचायत की जमीन पर स्थापित अंबेडकर की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था। जिसके चलते वहां तनाव की स्थिति बन गई थी। दलित समाज के ग्रामीणों ने बुधवार को रोड जाम कर दिया था। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और नई मूर्ति स्थापित कराई, तब जाकर कहीं माहौल शांत हुआ।