UP में धर्मांतरण के धंधेबाजों पर सख्त हुए CM योगी, लगेगा NSA, जब्त होगी संपत्ति

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 12:41 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध व अपराधियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं। ऐसे में यूपी एटीएस द्वारा 1000 लोगों के अवैध तरीके से धर्मांतरण कराने वाले गिरोह को लेकर सीएम बेहद सख्त हैं। यूपी में धर्मांतरण के धंधेबाजों को लेकर सीएम ने आदेश दिया है कि  जो भी लोग इस मामले में संलिप्त हैं उनके खिलाफ गैंगस्टर लगाएं, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में निरुद्ध किया जाए इसके साथ ही प्रॉपर्टी जब्त करने की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने जांच एजेंसियों को धर्मांतरण मामले की पूरी तह में जाने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने सोमवार को जबरन धर्मांतरण कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। दिल्ली से संचालित यह गिरोह बड़ी संख्या में लोगों का धर्मांतरण पैसा, शादी और नौकरी का लालच दे कर करा चुका है।  इसमें एक का नाम मुफ्ती जहांगीर आलम है और दूसरे का नाम उमर गौतम है। इन लोगों ने एक हजार से अधिक लोगों का धर्मांतरण कराया है जिसमें अधिकतर हिंदुओं को मुस्लिम बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मूक बाधिर छात्रों व कमजोर आय वर्ग के लोगों को धन, नौकरी व शादी करवाने का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसका खुलासा गाजियाबाद के डासना से गिरफ्त में आए दो युवकों विपुल विजय वर्गीय और काशिफ की गिरफ्तारी से हुआ। दोनों आरोपियों को तीन जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static