SP-BSP गठबंधन पर CM योगी ने साधा निशाना, कहा- देश को जाति के नाम पर बांटने का हो रहा प्रयास

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 04:03 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक बार फिर सपा-बसपा (SP-BSP) के गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश को जाति के नाम पर बांटने का कुत्सित प्रयास हो रहा है, जो राष्ट्र के लिए ठीक नहीं है।

सैनिक और संत की एक जैसी गति होती है: योगी
शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की स्मारक स्थली गोरखपुर (Gorakhpur) में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी ने मंडलीय कारागार में आयोजित कार्यक्रम में 25 शहीदों के परिजनों का सम्मान किया। सीएम ने कहा कि सैनिक और संत की एक जैसी गति होती है। जिन्होंने देश की रक्षा और देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया, उन्हें नमन और उनके परिजनों का सम्मान करता हूं।

आजादी से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता
उन्होंने कहा कि आजादी से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, लेकिन जाति के नाम पर लोगों को बांटने का जो कुत्सित प्रयास हो रहा है, ये देश के लिए ठीक नहीं है। भारत केवल राष्ट्र नहीं है, एक जीता-जागता देश है। इस देश की आजादी के लिए जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर किया, उस देश में ऐसे महापुरुषों को नमन करते हैं।

Deepika Rajput