खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा निभाने के लिए आज गोरखपुर पहुंचेंगे CM योगी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 11:35 AM (IST)

गोरखपुरः  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर महोत्सव के समापन और मकर संक्रान्ति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में खिचडी चढ़ाने की परंपरा को निभाने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर आज शाम यहां पहुंच रहे हैं।  सीएम योगी आज शाम यहां 14 जनवरी से आयोजित खिचड़ी मेले और बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।       

सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर महोत्सव के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दो घंटे का समापन कार्यक्रम शाम तीन बजे से आयोजित है। मुख्यमंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन गुरूवार को तड़के शिवावतारी बाबा गोरखनाथ के दरबार में खिचडी चढ़ायेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री का अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static