गोरखनाथ मंदिर में बतौर पीठाधीश्वर कलश स्‍थापित करेंगे CM योगी

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 06:23 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नवरात्र के पहले दिन शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में कलश स्‍थापित करेंगे। मंदिर के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। योगी गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्‍वर भी हैं।

बता दें कि गोरखनाथ मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय कुमार गौतम ने शुक्रवार को बताया कि परंपरा के अनुसार गोरक्षपीठ के पीठाधीश्‍वर मंदिर परिसर में दुर्गा शक्ति पीठ पर कलश स्‍थापित करते हैं और शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी दुर्गा की आराधना करते हैं। इसके पहले बृहस्पतिवार की शाम को गोरखनाथ मंदिर भीम सरोवर के पास ‘लाइट एंड साउंड' शो शुरू हुआ जो कोविड-19 महामारी के चलते पिछले छह माह से बंद था।

मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने कहा कि शो के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया गया और अब से इस शो का नियमित रूप से आयोजन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static