BHU मामले पर सीएम योगी हुए सख्त, कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 05:17 PM (IST)

लखनऊः 3 दिन से बीएचयू में पनप रहे छात्राओं के प्रदर्शन ने जहां आंदोलन का रुप ले लिया है। वहीं सीएम योगी ने भी कमिश्नर से हिंसक मामले की रिपोर्ट मांगी है। फटाक से आदेश देते हुए योगी ने तत्काल रिपोर्ट पहुंचाने की भी हिदायत दी है।
               
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मामले में लापरवाही पर जल्द ही बड़े अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। 3 दिनों से लगातार चल रहे विरोध के बीच कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी की पहली प्रतिक्रिया मीडिया में सामने आई है। जीसी त्रिपाठी ने शाम 5 बजे तक हॉस्टल खाली करवाने के आदेश जारी किया है। बीएचयू आंदोलन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही हैं।

उल्लेखनीय है कि बीती रात बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में पुलिस और छात्रों के बीच काफी जमकर बवाल हुआ। इस बीच प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने बताया कि शनिवार रात न सिर्फ लड़कों को बल्कि पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल और दूसरे कॉलेजों से आई छात्राओं को भी मारा-पीटा। छात्राओं का कहना है कि लड़कियों को मारने वाले पुरुष पुलिसकर्मी ही हैं। महिला पुलिसकर्मी रात में थी ही नहीं।

गौरतलब है कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान बीएचयू की छात्राओं ने शौहदों की अश्लील हरकतों से तंग आकर प्रदर्शन शुरू किया था। जिसपर विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी विपरीत बयान देकर हिंसा को आंदोलन में तबदील करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है।