पौष पूर्णिमा के अवसर पर समस्त देशवासियों को CM Yogi ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 09:37 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जप, तप व दान का दिवस पौष पूर्णिमा सनातन धर्म के सबसे प्राचीन पर्वों में से एक है। यह प्रयागराज कुंभ का एक प्रमुख स्नान पर्व भी है।

प्रयाग कुंभ मेले (Kumbh Mela) के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान करना शुरु कर दिया है। मोक्ष की कामना के साथ संगम की रेती पर सोमवार को आस्था का समंदर हिलोरें मार रहा है। वाराणसी (Varanasi) के दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) व प्रयाग में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना शुभ और पवित्र माना जाता है। 

कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद (Vijay Kiran Anand) ने बताया कि सोमवार के स्नान के लिए हमने यातायात और पैदल मार्ग के लिए व्यवस्था बेहतर की है। सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त की गई है। अधिकारियों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है एवं दमकल और मेडिकल टीम को सतर्क किया गया है। 

Deepika Rajput