वाराणसी: चंद्रशेखर की प्रतिमा का CM योगी ने किया अनावरण, आजाद के जीवन पर डाला प्रकाश

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 01:57 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केंद्रीय कारागार वाराणसी में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण किया। चंद्रशेखर आजाद की यह प्रतिमा सरकारी पैसे से नहीं बल्कि लोगों के सहयोग से बनवाई गई है। कैदियों से लेकर जेल स्टाफ और बाहरी लोगों ने इसमें योगदान दिया है।

इस अवसर पर सीएम ने आजाद को सच्चा राष्ट्रभक्त बताया। सीएम योगी ने मां भारती के महान सपूत आजाद के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। इसके बाद सीएम ने जेल में बदियों से कहा कि आप लोग जब सलाखों से बाहर निकलें तो समाज की मुख्यधारा से जुड़ें और सम्मानित जीवन जिएं।

बता दें कि, वाराणसी के केंद्रीय कारागार में ही 7 मार्च, 1921 को चंद्रशेखर सीताराम तिवारी को अंग्रेज पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 15 बेंत की सजा दी गई थी। तब चंद्रशेखर सीताराम तिवारी ने अपना नाम आजाद बताया था और वो चंद्रशेखर आजाद के नाम से लोकप्रिय हुए।

Deepika Rajput